Bokaro: बोकारो पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया। छापामारी में 3 अपराधी गिरफ्तार, 12 चोरी की बाइक बरामद। अपराधियों पर पहले से कई मामले दर्ज।
गुप्त सूचना पर बनी विशेष छापामारी टीम
बोकारो पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोरी के मामलों का खुलासा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमों-तेनुघाट के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल में गोमिया, कथारा और बोकारो थर्मल थाना की पुलिस टीम को शामिल किया गया।
तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
छापामारी के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अमन अली, मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय और मोहम्मद कलाम राय हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी, उन्हें छिपाने और बेचने की बात कबूल की। वहीं उनका एक साथी आशिक राय उर्फ बड़ा बाबू मौके से फरार हो गया।

नदी किनारे झाड़ियों से 12 बाइक बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने तेनुघाट जाने वाले रास्ते में दामोदर नदी किनारे झाड़ियों से 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इनमें Hero Splendor Plus, Hero Glamour, Hero Honda, Suzuki, Kawasaki सहित कई कंपनियों की बाइकें शामिल हैं। सभी बाइकें बिना नंबर और घिसे हुए इंजन-चेचिस नंबर के साथ पाई गईं।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- अमन अली (24 वर्ष): रांची लालपुर और सदर थाना क्षेत्र में चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी।
- मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय (29 वर्ष): गोमिया थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज़ बनाने और धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त।
- मोहम्मद कलाम राय (22 वर्ष): गोमिया और महुआटांड़ थाना में चोरी, मारपीट और महिला उत्पीड़न जैसे कई मामलों में आरोपी।
छापामारी दल की भूमिका
छापामारी टीम में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, एएसआई रवि कुमार चौरसिया, कृष्णानंद पाठक, गुप्तेश्वर पांडे सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे। उनकी तत्परता से चोरी की बड़ी वारदात का भंडाफोड़ हुआ।

