Bokaro: पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के तेलीडीह मोड़ के पास पुलिस ने एक मकान से करीब 40 लाख रुपए मूल्य के 2268 पेटी इमामी (Emami) हेल्दी एंड टेस्टी रिफाइंड तेल जब्त किया। यह माल सोमवार को हल्दिया, कोलकाता से पटना भेजा जा रहा था।
ट्रक लूटने की वारदात
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक पर हमला कर ट्रक को लूट लिया। इस लूटकांड ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी।

संदिग्ध गतिविधि पर नजर
बुधवार की सुबह कंपनी के एक कर्मचारी ने तेलीडीह फोरलेन के पास संदिग्ध तरीके से ट्रक से तेल उतारते हुए देखा और तुरंत कंपनी अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद पता चला कि ट्रक का सारा माल राजेश कुमार के मकान में छिपाकर रखा गया था।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी गणेश गुप्ता ने स्वीकार किया कि माल उन्होंने दुंदीबाजार के आलू-प्याज व्यापारी रमेश गुप्ता के कहने पर रखा था। रमेश ने कहा था कि कुछ दिन के लिए तेल सुरक्षित रखो, बाद में उठा लिया जाएगा।
संगठित गिरोह की आशंका
पुलिस इस बात की संभावना जता रही है कि इस पूरे मामले के पीछे कोई संगठित अपराधी गिरोह हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि यह तेल लूटकांड एक बार फिर हाईवे और शहरों में अपराधियों के नेटवर्क पर सवाल उठाता है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
