बोकारो पुलिस ने OLX पर गाड़ी खरीद-बिक्री के नाम पर हुई ठगी का खुलासा किया। गिरिडीह से चोरी हुई मारुति स्विफ्ट और स्कॉर्पियो के साथ दो अपराधी गिरफ्तार किए गए। जांच में पता चला कि गाड़ियां अवैध शराब तस्करी के लिए चोरी की गई थीं।
OLX के जरिए फंसाया गया पीड़ित
Bokaro: बोकारो के तलगडिया मोड़ निवासी बिट्टू कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि OLX पर गाड़ी खरीद-बिक्री के बहाने दो युवकों ने उन्हें मिलने बुलाया। मौके पर पहुंचने के बाद दोनों ने जालसाजी कर उनकी मारुति स्विफ्ट कार (संख्या JH02U 9899) चोरी कर फरार हो गए।

त्वरित पुलिस कार्रवाई में मिली सफलता
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने छापेमारी कर पीरटांड गिरिडीह से चोरी की गई स्विफ्ट कार और आरोपी नितीश कुमार को पकड़ा। वहीं, डुमरी गिरिडीह से प्रवेश मांझी को स्कॉर्पियो (संख्या BR-21P 4161) के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान नितीश कुमार (21 वर्ष), पिता सुनील कुमार वर्मा, निवासी अलीगंज, जिला जमुई (बिहार) और प्रवेश मांझी (26 वर्ष), पिता राजेश मांझी, निवासी तेलारडीह, थाना चन्द्रदीप, जिला जमुई (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
जांच में सामने आया कि प्रवेश मांझी पहले से ही काशीचक थाना (नवादा, बिहार) कांड संख्या 131/23, धारा 30(A)/41 BPE Act 2016 में आरोपी है। वहीं नितीश कुमार के अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।
शराब तस्करी का था इरादा
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका मकसद चोरी की गई गाड़ियों का इस्तेमाल बिहार और आसपास के राज्यों में अवैध शराब ढुलाई के लिए करना था।
बरामद सामान
छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी की गई मारुति स्विफ्ट कार (JH02U 9899), घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (BR-21P 4161) और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए। इन सभी जब्त सामानों को विधिवत कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस टीम का योगदान
इस छापेमारी में चिरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन, चास (मु.) थाना प्रभारी प्रकाश मंडल समेत कई पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल रहे।
