Bokaro: बोकारो पुलिस ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नंबर-155 में चल रहे अवैध देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को 2 अक्टूबर की शाम गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया।
छापामारी में दो गिरफ्तार
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शनि कुमार (26 वर्ष, निवासी- प्लॉट नंबर 155, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, बोकारो) और निखत प्रवीण (26 वर्ष, निवासी- खिदिरपुर, कोलकाता) के रूप में हुई। Video-
कबूलनामे में खुलासा
पूछताछ के दौरान शनि कुमार ने स्वीकार किया कि वह कोलकाता से महिलाओं को बुलाकर अपने किराए के मकान में देह व्यापार करवाता था। इस काम में प्रवीण सक्रिय रूप से शामिल थी और अन्य महिलाओं को भी इस अवैध धंधे में शामिल करने का कार्य करती थी।

मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बीएस सिटी थाना में दर्ज किया गया है। यह मामला अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7 के तहत दर्ज हुआ। छापामारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं, जिनमें कंडोम के पैकेट और एक सैमसंग मोबाइल फोन शामिल हैं।
पुलिस टीम की भूमिका
कार्रवाई में बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सेक्टर-6 थाना प्रभारी संगीता, अनिल कुमार गुप्ता, अमर कुमार यादव समेत कई पुलिसकर्मी और महिला पुलिस बल शामिल रहे।

