Bokaro: जिले में नदी से अवैध बालू उठाव के दौरान एक भयावह हादसा हो गया। Damodar नदी में तेज बहाव आने से पांच ट्रैक्टर पानी में बह गए। चालक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। यह हादसा बेरमो अनुमंडल के खेतको आसनापानी घाट पर हुआ, जहां 15 अक्टूबर को NGT की रोक का अंतिम दिन था।
तेनुघाट डैम से छोड़ा गया पानी बना आफत
घटना के समय ट्रैक्टरों में बालू लोड किया जा रहा था कि अचानक तेनुघाट डैम से पानी छोड़ा गया। कुछ ही मिनटों में नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे किनारे खड़े ट्रैक्टर बहाव में आ गए और देखते ही देखते नदी में समा गए। चालक बमुश्किल अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
प्रशासन और पुलिस पर सवाल
घटना के बाद न तो जिला प्रशासन और न ही स्थानीय पुलिस ने कोई केस दर्ज किया। NGT की सख्त रोक के बावजूद जिले में खुलेआम हो रहे अवैध बालू उठाव ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

