Bokaro: बोकारो के चास थाना इलाके में धनतेरस पर हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और दो स्कूटी बरामद किए गए।
चास थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अशरफ और जुल्फी खार खान के रूप में हुई है, जो गौस नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी में प्रयुक्त एक नीले रंग की इलेक्ट्रिक स्कूटी और लाल रंग की स्कूटी बरामद की है।
रेकी कर रची थी साजिश
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बीते तीन-चार दिनों से इलाके में रेकी कर रहे थे। धनतेरस के दिन यानी 18 अक्टूबर 2025 को बैटरी खरीदने के बहाने उन्होंने क्षेत्र का मुआयना किया और चोरी की योजना को अंजाम दिया।
अपराधिक इतिहास की जांच जारी
फिलहाल दोनों अभियुक्तों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उनके अपराधिक रिकॉर्ड की जांच सीसीटीएनएस सिस्टम के माध्यम से की जा रही है। पुलिस अब उनसे यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं।

