बोकारो के चास थाना क्षेत्र में हुए IRB जवान अजय कुमार उर्फ सोनू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी बलराम तिवारी किसी लड़की से बात करता था। उसी लड़की से अंकित मंडल नामक युवक भी बातचीत करने लगा। जब यह बात बलराम को पता चली तो उसने मंडल को धमकाया और मारने लगा। इसी दौरान पास में मौजूद सोनू ने बीच-बचाव करते हुए बलराम को दो-तीन तमाचा जड़ दिया। इस अपमान से आहत बलराम तिवारी वहां से चला गया और अपने घर से पिस्तौल लेकर आया, और बदला लेने के लिए IRB जवान को गोली मार दी।
घटना की रात फैली सनसनी
यह दिल दहला देने वाली घटना 27 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे से 9:00 बजे के बीच चास के गायघाट आदर्श कॉलोनी में हुई थी। गोली लगने से IRB जवान अजय कुमार उर्फ सोनू (28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के पिता लक्ष्मी नारायण यादव ने बलराम तिवारी उर्फ अंकित तिवारी और उसके साथी सूरज कुमार उर्फ पप्पू कुमार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
SIT की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर डीएसपी (चास) प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक SIT टीम गठित की गई। टीम में थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन, और चीरा थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे समेत कई अधिकारी शामिल थे। लगातार छापेमारी के बाद 5 नवंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 7.65 एमएम की देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (संख्या JH15AF-2815) बरामद की।
आपराधिक इतिहास और आगे की कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बलराम तिवारी पर हत्या के प्रयास और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सूरज कुमार के खिलाफ चोरी और तोड़फोड़ के मामले लंबित हैं। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।

