Bokaro: जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र स्थित तेनु चौक पर दोपहर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सनसनीखेज ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बालाजी ट्रेडर्स नामक सरिया और सीमेंट की दुकान में बैठे मालिक नरेश जैन को दो युवकों ने ग्राहक बनकर बातचीत में उलझाया और कथित रूप से सम्मोहित कर कैश काउंटर से करीब 60 से 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
शिकायतकर्ता बोले—कुछ याद नहीं, बस इतना पता कि व्यक्ति आया था, पर कब गया याद नहीं
जांच के दौरान जब पुलिस ने शिकायतकर्ता नरेश जैन से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उन्हें घटना के वक्त की ज्यादा बात याद नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे बस इतना याद है कि वह व्यक्ति दुकान पर आया था, पर वह कब और कैसे गया, इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं है।” नरेश ने बताया कि होश आने पर ही उन्हें एहसास हुआ कि कैश काउंटर से रकम गायब हो चुकी है। Video-
दोपहर 2:35 बजे घटी घटना, बदमाश बाइक से पहुंचे थे दुकान पर
घटना दोपहर लगभग 2:35 बजे की बताई जा रही है। नरेश जैन दुकान के काउंटर पर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे और सामान की कीमत पूछने के बहाने दुकान में घुसे। कुछ देर बातचीत के दौरान नरेश जैन को होश नहीं रहा। जब वे सामान्य हुए, तो देखा कि कैश काउंटर पर रखी रकम गायब थी और दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे।
थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन फुटेज में अपराधियों के चेहरे स्पष्ट रूप से नजर नहीं आए। थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज़ कर ली गई है।
घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े हुई इस ठगी की घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत फैल गई है। स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

