Bokaro: शहर के चीरा चास इलाके में काम करने गए टाइल मिस्त्री पंकज महतो के अचानक गायब होने के बाद उसके घरवालों ने जमकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने शांतिनगर के उस घर में तोड़फोड़ और मारपीट की जहां पंकज रविवार को काम करने गया था, और फिर वापस नहीं लौटा। चीरा चास थाना इंचार्ज पुष्पराज मौके पर पहुंचे और आरोपी हर्ष करमाकर और उसकी मां को गुस्साए पंकज के घरवालों से बचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर्ष को गुस्साई भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पंकज महतो की तलाश जारी है।
चीरा चास थाना इंचार्ज ने बताया कि टाइल मिस्त्री पंकज रविवार को हर्ष करमाकर के घर टाइल लगाने का काम करने गया था। शाम 7:30 बजे हर्ष पंकज के घर गया और उसके जैकेट, मोबाइल फोन और टू-व्हीलर उसकी पत्नी को देते हुए बताया कि वह शाम 4:30 बजे काम से अचानक निकल गया और वापस नहीं आया। इसके बाद घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन वह कहीं नहीं मिला। सोमवार सुबह किसी अनहोनी की आशंका कर पंकज के परिजन हर्ष के घर पहुंचे। उन्होंने पंकज के गायब होने का दोष उस पर मढ़ा और में तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। हर्ष के हरकतों से पंकज के परिजनों को उसपर शक हो गया था।

हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। थाना इंचार्ज ने बताया कि पंकज के गायब होने का कारण अभी पता नहीं चला है। जांच जारी है। फिलहाल झरिया में एक शव मिलने की सूचना मिली है। पंकज के परिवार को शव दिखाकर शव के पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इधर, परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोप को हर्ष ने निराधार बताया। See Video-

