Bokaro: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की सेक्टर-4 शाखा द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। यह पहल इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि बोकारो में 100 से ऊपर थैलेसीमिया मरीज है। जो नियमित रक्त दान पर ही जीवन जीते हैं और ऐसे शिविर उनके लिए जीवनरेखा साबित होते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एवं KIMS के महासचिव संग्राम सिंह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल किसी की जान बचती है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है, क्योंकि इससे रक्त शुद्ध होता है। उन्होंने लोगों से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने की अपील की।
एचडीएफसी बैंक आज देशभर में लगभग 8,000 रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है और 6 लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2013 में सर्वाधिक रक्त संग्रह के लिए बैंक का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है। ज्ञात हो कि बोकारो में वर्तमान में 120 से अधिक थैलेसीमिया मरीज पंजीकृत हैं, जिन्हें हर 15 से 21 दिन में रक्त चढ़ाना पड़ता है। ऐसे में यह शिविर परिवारों और मरीजों दोनों के लिए राहत लेकर आया, जो नियमित रक्त उपलब्धता पर निर्भर रहते हैं।

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक दीपक भारद्वाज, रिटेल क्लस्टर हेड सौरभ रंजन, ऑपरेशन क्लस्टर हेड सुमनजीत सरकार, शाखा संचालन प्रबंधक राकेश ठाकुर, केएम मेमोरियल अस्पताल के डॉ. ए.के. सिंह, राजेंद्र प्रसाद, तकनीशियन बादल और राजीव विद्याधर उपस्थित थे।

