Bokaro: ज़िले के दुग्दा थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा ज्वेलर्स एवं बर्तन स्टोर में मंगलवार देर रात चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। घटना का पता बुधवार सुबह तब चला, जब दुकान मालिक ने शटर खुला देखा और अंदर पहुंचकर गहनों के गायब होने की पुष्टि की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे भयभीत हैं और रात में बाहर निकलने से भी कतराते हैं। सूचना मिलते ही दुग्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी है।

