Bokaro: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने बुधवार को सेल (SAIL) के झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस के महाप्रबंधक के. बसु को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर भिलाई की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनकी गिरफ़्तारी की पुष्टि एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने की है।

सेक्टर-6 थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी महाप्रबंधक बोकारो के सेक्टर-5 में रहते हैं. गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी, जिसके बाद उन्हें भिलाई ले जाया गया.
सूत्रों के मुताबिक, कौस्तुभ बसु पहले भिलाई स्टील प्लांट में काम करते थे। फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. थाने में पूछताछ की गई तो आरोपी अधिकारी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया.



