Bokaro: यातायात नियमों की जांच के दौरान सीआरपीएफ (CRPF) का अधिकारी बताकर पुलिस को धमकाने वाले एक युवक को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नया मोड़ यातायात थाना क्षेत्र में की गई।
जानकारी के अनुसार, यातायात थाना के सहायक अवर निरीक्षक ओशो प्रदीप अपनी टीम के साथ नया मोड़ के पास वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान बिना हेलमेट पहने एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। जांच के दौरान युवक ने खुद को CRPF का असिस्टेंट कमांडेंट बताते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि वह वर्तमान में सुकमा (छत्तीसगढ़) में पदस्थापित है।

पुलिस द्वारा पहचान पत्र मांगने पर युवक ने अपने मोबाइल में संतोष कुमार नामक CRPF सहायक कमांडेंट का पहचान पत्र दिखाया। हालांकि, पहचान पत्र में लगी तस्वीर और युवक के चेहरे में मेल नहीं पाया गया। शक होने पर पुलिस ने उसके मोबाइल की गहन जांच की, जिसमें दो और फर्जी पहचान पत्र मिले, एक NSG के नाम पर असीम कुमार सिंह का और दूसरा CRPF के संदीप कुमार के नाम से जारी था।
सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने स्वीकार किया कि वह इन फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर लोगों और पुलिस को डराकर अपना काम निकालता था। पूछताछ में उसने अपना असली नाम अश्विनी कुमार ठाकुर जोशी कॉलोनी निवासी बताया। उसने पहले भी फर्जी पहचान पत्र दिखाकर पुलिस को धमकाने की बात कबूल की है। इस मामले में बीएस सिटी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी के पास से पुलिस ने नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल, आसमानी रंग का वीवो मोबाइल फोन और कई पहचान पत्र बरामद किया है।

