Bokaro: ज़िले के बालीडीह थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। फेसबुक पर अश्लील वीडियो भेजने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने कहा कि पीड़िता द्वारा 15 दिसंबर 2025 को बालीडीह थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि बालीडीह निवासी सुजीत तिवारी ने अपने फेसबुक अकाउंट से उसके फेसबुक अकाउंट पर अश्लील वीडियो भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालीडीह थाना में दर्ज किया गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्राथमिकी अभियुक्त सुजीत तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को परेशान करने या अश्लील सामग्री भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मामले की आगे की जांच की जा रही है।

