Bokaro: ज़िले के बालीडीह थाना क्षेत्र में 24 साल की महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने कहा कि, बालीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने 18 दिसंबर को थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि वह कुछ दिन पूर्व अपने पुरुष मित्र विक्की कुमार, निवासी कुर्मीडीह, थाना बालीडीह से मिलने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता की जानकारी के बिना उसका अंतरंग वीडियो बना लिया। 17 दिसंबर को आरोपी ने उक्त वीडियो पीड़िता के रिश्तेदारों, शिक्षक, भाई और दोस्तों के मोबाइल नंबरों पर भेजकर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हो गई और थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर मुख्य आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2023 में भी बालीडीह थाना में महिला से संबंधित एक मामले में प्राथमिकी दर्ज है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के साइबर अपराध या सामाजिक अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

