Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन “नार्कोस” के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को आरपीएफ, सीआईबी और सीपीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई में भुवनेश्वर–धनबाद एक्सप्रेस से 20.988 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10.49 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मूरी से बोकारो के बीच जांच ड्यूटी के दौरान राधागांव स्टेशन पार करते समय कोच संख्या बी-2 के सीट नंबर 04 और 12 के पास दो लावारिस ट्रॉली बैग पाए गए। संदेह होने पर आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बैग पर दावा नहीं किया। इसके बाद मामले की सूचना बोकारो रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ और जीआरपीएस को दी गई।
ट्रेन के बोकारो पहुंचने पर दोनों ट्रॉली बैग प्लेटफॉर्म पर उतारे गए। जांच के दौरान प्रत्येक बैग से 10-10 बंडल बरामद हुए, जो भूरे टेप में लिपटे थे। जांच में सामग्री गांजा पाई गई। मौके पर गवाहों की मौजूदगी में गांजे को विधिवत जब्त किया गया। जब्त गांजा आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपीएस बोकारो को सौंप दिया गया। इस सम्बन्ध में जाँच शुरू कर दी गई है।


