Bokaro: ज़िले के बेरमो प्रखंड के गांधीनगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक वारदात हुई है। तीन नंबर पहाड़ी धौड़ा स्थित सिंह पट्टी की सीसीएल कॉलोनी (CCL Colony) में अज्ञात चोरों ने एक सीसीएल कर्मी के क्वार्टर को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती जेवरात समेत करीब 5-6 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।
पीड़ित की पहचान अमलो कांटा घर में कार्यरत सीसीएल कर्मी जुगनू कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि वे 19 तारीख से बाहर गए हुए थे। इस दौरान उनके क्वार्टर की देखरेख भाई सौरभ सिंह कर रहे थे। सौरभ सिंह के अनुसार वह रात करीब दो बजे तक क्वार्टर में मौजूद थे, लेकिन बेटे की तबीयत खराब होने के कारण अपने घर चले गए। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दिया।
सुबह लौटने पर क्वार्टर का ताला टूटा मिला। अंदर अलमारी क्षतिग्रस्त थी और घर का सामान बिखरा पड़ा था। प्राथमिक जांच में चोरी पूरी योजना के तहत किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित परिवार ने नकदी के साथ सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की बात कही है। सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कॉलोनीवासियों में भय और आक्रोश है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

