Bokaro: उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। खैराछातर स्थित महाबीर चौक के पास चिंटू शू सेंटर में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से दुकान संचालक अनीश कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापेमारी के दौरान दुकान से Iconiq White, McDowell’s No.1, Sterling B7 और Royal Stag समेत कई नामी ब्रांड की शराब बरामद हुई। बरामद शराब को विधिवत जब्त करते हुए संबंधित धाराओं के तहत अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उत्पाद विभाग के अनुसार कुल 80.25 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गई है।
इस अभियान का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल ने किया। टीम में अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की (उत्पाद सदर सह तेनुघाट), महेश दास (उत्पाद चंद्रपुरा सह बेरमो अंचल) सहित अधीनस्थ उत्पाद बल के जवान शामिल थे। कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकान की गहन तलाशी ली और अवैध शराब के भंडारण की पुष्टि की।

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी हाल में गैरकानूनी शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने आम लोगों से भी अपील की है कि अवैध शराब से जुड़े मामलों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


