बोकारो जिले में लगातार हो रही बैटरी चोरी (Battery Theft) की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में खड़ी चार व छह चक्का गाड़ियों और टोटो से बैटरी चोरी के मामलों को लेकर एसपी के निर्देश पर विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर मास्टरमाइंड धीरज कुमार वर्मा समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि टोटो की महंगी बैटरी चोरी कर बाजार में बेची जाती थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 46 बैटरियां, एक टोटो, एक पल्सर बाइक, मोबाइल फोन और चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद किए हैं। गिरोह के पकड़े जाने से बालीडीह, सेक्टर-12, बीएस सिटी और पिंडराजोरा थाना के कुल सात मामलों का उद्भेदन हुआ है।
एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने कहा कि गिरोह के पकड़े जाने से जिले में दर्ज कुल सात बैटरी चोरी के मामलों का उद्भेदन हुआ है। इनमें बालीडीह थाना के दो, सेक्टर-12 थाना के तीन, पिंडराजोरा थाना का एक और बीएस सिटी थाना का एक मामला शामिल है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के गिरफ्त में आने से जिले में बैटरी चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त – गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धीरज कुमार वर्मा (21), प्रथम कुमार (19), रौशन कुमार (20), पियूष कुमार (19) और महेश कुमार महतो (40) सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस ने धीरज कुमार वर्मा को गिरोह का कथित मास्टरमाइंड बताया है। वहीं जैनामोड़ निवासी महेश कुमार महतो एक बैटरी दुकान का संचालन करता था और उस पर गिरोह से चोरी की बैटरियां खरीदने का आरोप है, जिससे इस अपराध को बढ़ावा मिल रहा था।

