Bokaro: महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर वेडआरएनएम केयर फाउंडेशन की ओर से 23 जनवरी को बोकारो सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन की निदेशक निभा चौधरी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि मानव सेवा ही राष्ट्रनायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन नेताजी के राष्ट्रभक्ति और त्याग के विचारों को जनसेवा के माध्यम से जीवंत रखना चाहता है। इसी उद्देश्य से रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को चुना गया है, जिससे जरूरतमंदों को जीवनदान मिल सके। इस महादान में समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। शिविर में सरकारी पदाधिकारी, कॉरपोरेट क्षेत्र से जुड़े कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
निभा चौधरी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने कहा कि किसी की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है और राष्ट्र के महान सपूतों को समर्पित यह सेवा सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। शिविर का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक किया जाएगा। फाउंडेशन की ओर से रक्तदाताओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।


