Bokaro: जिले के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर-पेटरवार मुख्य मार्ग पर स्थित चंडीपुर (पड़ियाटांड़) में मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने पुलिसिया गश्ती को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। शातिर चोरों ने क्षेत्र की प्रसिद्ध मोबाइल दुकान ‘M SHREE’ के पिछले दरवाजे का ताला चटकाकर करीब 100 से ऊपर महंगे मोबाइल फोन पार कर दिए। चोरी गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत लाखो में आंकी जा रही है।
पीड़ित दुकानदार मिथिलेश कुमार ने बताया कि रोज की तरह रात 10 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह जब दुकान खोली तो नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरों ने न केवल मोबाइल उड़ाए, बल्कि गल्ले में रखे 85 हजार रुपये नगद पर भी हाथ साफ कर दिया।
सूचना पर पहुंची कसमार पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है। लोगों ने गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।


