Bokaro: नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना के पिलपिलो में बुधवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने जगदंबा कोल फैक्ट्री (Jagdamba Coal Factory) की मालकिन शिव कुमारी और उनके पुत्र डॉ. शिवम् कुमार की कार पर फायरिंग (Firing) कर दहशत फैला दी। अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने मारुति सियाज पर दो गोलियां चलाईं, जो कार के पिछले हिस्से को भेदते हुए आर-पार निकल गईं। संयोगवश कार में सवार मां-बेटा बाल-बाल बच गए। घटना रात करीब 11 बजे की है।

जानकारी के अनुसार, शिव कुमारी अपने पुत्र के साथ रामा हरिया स्थित फैक्ट्री से रात साढ़े दस बजे के बाद निकली थीं। पिलपिलो कटहरडीह गोदोनाला के पास दो बाइक पर सवार चार लोगों ने कार रोकने का इशारा किया। कार नहीं रुकने पर दोनों ओर से फायरिंग की गई। इसके बाद डॉ. शिवम् कार लेकर बोकारो थर्मल थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल डीवीसी अस्पताल (DVC Hospital) में जांच कराई, जहां दोनों सुरक्षित पाए गए।
सूचना पर पेंक नारायणपुर, कथारा ओपी के प्रभारी समेत बेरमो एसडीपीओ (Bermo SDPO) बशिष्ठ नारायण सिंह अस्पताल पहुंचे। फैक्ट्री मालकिन ने बयान में धनबाद के एक कोयला कारोबारी पर धमकी देकर फैक्ट्री कब्जाने की नीयत से फायरिंग कराने का आरोप लगाया। एसडीपीओ ने रात में घटनास्थल व फैक्ट्री का निरीक्षण किया, जहां सीसीटीवी खराब मिले। पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि मामला कोयले की बकाया राशि से जुड़ा है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।



