Bokaro: जिले में सीसीएल (CCL) के बीएंडके क्षेत्र (B&K Area) अंतर्गत खासमहल परियोजना में बुधवार देर रात एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। अहले सुबह चार नंबर कांटा से करीब 200 मीटर दूर आउटसोर्सिंग कंपनी के साइट परिसर में अधेड़ का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान बेरमो चार नंबर निवासी नरेश तांती (करीब 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वह आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग में कार्यरत था। सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की पड़ताल कर रही है। प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर, मृतक के परिजन मुआवजे (Compensation) की मांग पर अड़े हुए हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं, जबकि पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुटी हुई है।


