Bokaro: पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमतल काशीझरिया स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर (Gurukul Public School) में असामाजिक तत्वों ने देर रात आगजनी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने स्कूल परिसर में खड़ी तीन बसों सहित एक अन्य वाहन को आग के हवाले कर दिया, जिससे सभी वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस घटना में करीब एक करोड़ रुपये (1 crore) के नुकसान का अनुमान है।

बताया जाता है कि आगजनी से पहले उपद्रवियों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे, ताकि कोई साक्ष्य न बच सके। इतना ही नहीं, घटना के समय चौकीदार और स्कूल निदेशक के कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी गई थी। चौकीदार उत्तम कुमार महतो ने बताया कि आग की लपटें देखकर उन्होंने शोर मचाया, तब जाकर हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने दरवाजा खोला।
सूचना मिलते ही पिंड्राजोड़ा थाना पुलिस (Police) और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

बोकारो विधायक (Bokaro MLA) श्वेता सिंह ने कहा कि पिंड्राजोड़ा स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में तीन स्कूल बसों और एक टाटा मैजिक में की गई आगजनी एक सुनियोजित आपराधिक घटना प्रतीत होती है, क्योंकि वारदात से पहले सीसीटीवी कनेक्शन काटे गए थे। उन्होंने पुलिस को गहन जांच कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए कहा कि बोकारो में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है।


