Bokaro : जिले के एकमात्र इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेज, गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस (GGSESTC) ने औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (JIADA), बोकारो के साथ करार किया है।
क्षेत्रीय निदेशक, जियाडा, बोकारो, कृतिश्री और निदेशक, GGSESTC, प्रियदर्शी जरुहार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह पहली बार है जब किसी शैक्षणिक संस्थान ने परियोजनाओं और सर्वेक्षणों के साथ-साथ छात्रों के इंटर्नशिप और रोजगार के लिए जियाडा के साथ गठजोड़ किया है।
इस माध्यम से दोनों को पारस्परिक लाभ मिलेगा। जहां एक तरफ GGSESTC तकनीकी जानकारी, मानव संसाधन और बुनियादी ढांचे को साझा करेगा, वही JIADA भी छात्रों को अवसर प्रदान करेगा। GGSESTC ने इंजीनियरिंग और प्रबंधन की प्रत्येक शाखा के तीन छात्रों का चयन करते हुए एक तकनीकी टीम का गठन किया है।
यह छात्रों की टीम JIADA बोकारो क्षेत्र में संचालित होने वाली आगामी परियोजनाओं और उद्योगों की व्यवहार्यता का सर्वेक्षण करेगा। वह संभावनाओं का पता भी लगाएगी और उद्योगों को उनके उत्पादों के मूल्यवर्धन से संबंधित परामर्श प्रदान करेगी।
इसके अलावा GGSESTC तकनीकी टीम यहां कपड़ा और ऑटोमोबाइल उद्योगों पर निवेशकों को आमंत्रित करने में भी सहायता करेगी क्योंकि संस्थान का पंजाब के उद्योगपतियों के साथ मजबूत संबंध है। पंजाब इन क्षेत्रों के उद्योगों का मुख्य केंद्र है। राज्य सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल उद्योगों के विकास पर भी केंद्रित है।
क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि JIADA के औद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।