Bokaro: ज़िले में भले ही कोरोना के मिलने वाले मरीजों की संख्या भले ही न के बराबर हो गई है पर केरल में बेकाबू कोरोना की रफ़्तार को देखते हुए, स्वास्थ विभाग रेलवे स्टेशन में संघन कोवीड-19 जाँच अभियान चला रही है। बोकारो रेलवे स्टेशन के साथ-साथ चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर भी कोरोना की जाँच हो रही है। ट्रैन से उतरते ही यात्रियों का RAT कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि यह सख्ती विशेष तौर पर दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों पर की जा रही है।
स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की नज़र धनबाद- अल्लेपी स्पेशल ट्रैन से आने वाले यात्रियों पर अधिक है। सोमवार को बोकारो और चंद्रपुरा रेलवे स्टेशनो में 827 यात्रियों का RAT से कोरोना टेस्ट किया गया। स्वास्थ कर्मियों को जिनपर शक हो रहा है उनका फ़ोन नंबर और पता तुरंत लिख के रहे है। पिछले हफ्ता कोरोना-फ्री रहने के बाद, बोकारो में दो दिन पहले दो पॉजिटिव मरीज पाए गए है। यह दोनों मरीज यात्री है जो धनबाद-अल्लेपी से स्टेशन पर उतरे थे और RAT टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उनको तुरंत आइसोलेट कर कांटेक्ट ट्रेसिंग कर लिया गया।
स्वास्थ विभाग के अधिकारियो के अनुसार रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना टेस्ट मजबूती से किया जा रहा है। स्टेशन पर हर रोज 500 से 800 यात्रियों का कोरोना टेस्ट हो रहा है। हालांकि सभी ट्रेनों के यात्रियों की जाँच की जा रही है पर दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर है। यात्री भी काफी सहयोग कर रहे है।
बता दे आज बोकारो में कोरोना के 2 एक्टिव मामले है। अब तक बोकारो में में कुल 19418 पॉजिटिव मामले प्राप्त हुए है। जिनमे 19130 लोग स्वस्थ हो चुके है और 286 लोगो की मौत हुई है।