Bokaro: दुमका और बेरमो की सीटों पर महागठबंधन की जीत बोकारो में शानदार रूप में मनाई गयी। झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने कही अलग तो कही साथ मिल कर मिठाईया बाटी और खुशी मनाई। मतदान केंद्रे से लेकर बेरमो में और बोकारो के कई जगहों पर झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी मानते दिखे। कार्यकर्ताओ ने होली-दिवाली साथ मनाई।
जैसे कांग्रेसी कुमार जयमंगल के जीतने से खुस थे, वैसे ही झामुमो के लोग बसंत सोरेन के दुमका सीट जीतने से। बसंत सोरेन से बोकारो का गहरा रिश्ता। बोकारो के कार्यकर्ताओ और नेताओ से बसंत सोरेन सीधे जुड़े हुए है। बसंत सोरेन के जित की जितनी खुशी दुमका में मनी उतनी ही बोकारो मे। झामुमो नेता मंटू यादव, हीरालाल मांझी और अन्य नेताओ ने बसंत सोरेन के जीत का जमकर खुशिया मनाई।

बसंत सोरेन के जीत की खुशी सबसे तगड़े तरीके से जय झारखंड मजदूर समाज के सेक्टर-9 कार्यालय में मनी। रंग-अवीर, पटाखे के साथ साथ सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष मनाया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य एवं जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बि के चौधरी ने इस अवसर पर दुमका विधान के लोगो का आभार एवं बधाई देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कोरोना महामारी के बीच भी जनता के लिए बहुत सारे एतिहासिक काम किये हैं ।
कोरोना में फंसे प्रवासी मजदूरों एवं छात्र छात्राओं को रेल या हवाई जहाज से अपने प्रदेश में जिस तरह लाया पुरा देश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुरीद हो गया । दुमका चुनाव जितने के लिए भाजपा ने भारी अर्थ तंत्र का उपयोग किया साथ साथ जनता को दिग्भ्रमित करने का पूरा ताकत लगाया बाबजूद जनता ने हेमंत सोरेन पर भरोसा कर भारी मतो से झामुमो के प्रत्याशी बसंत सोरेन को जिताने का काम किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से -आर बी चौधरी, अभिमन्यु माँझी,रोशन कुमार, मोहन राम, टी पी महतो नाशिर खान, हंस कुमार, के के मंडल, समीरण दत्ता ,रामा रवानी,सुभाष चंद महतो, एम एल मोदी, राजा राम सिंह,पूरण चंद महतो, बी एन तिवारी , इत्यादी उपस्थित थे।
गोमिया के भूतपूर्व विधायक योगेंदर महतो ने कार्यकर्ताओ के बीच मिठाईया बाटी।
