Bokaro : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) के ट्रेड यूनियन जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) के बैनर तले बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH) में काम कर रहे सैकड़ो ठेकाकर्मियों ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। कारण था, SAIL-BSL प्रबंधन द्वारा उन्हें कोरोना भत्ता नहीं दिया जाना।
कोरोनाकाल में जिस तरह जान हथेली पर रखकर बीजीएच के ठेकाकर्मियों ने काम किया, प्रबंधन उसको सराहने के बजाये उन्हें कोरोना भत्ता (Risk award against corona) से वंचित रख रहा है। JJMS ने इसे घोर अन्याय बताया और इसके खिलाफ आंदोलन का बिगुल फुंक दिया। JJMS के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में ठेकाकर्मियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन इमानदारी के साथ किया।
कोरोना वार्ड में साफ सफाई के साथ साथ जो काम सिस्टरों को करना चाहिए वह सभी काम भी किया। उस काल में भी सफाई मित्रों, वार्ड अटेंन्डेन्ट के साथ भी भेद भाव करते हुए उन्हें ट्रेनिंग होस्टल में कोरोनटाईन के लिए रखा जाता था जबकि अन्य कर्मियों को होटलों में। इस तरह का भेद भाव अमानवीय है। अब अनुबंध पर रखे गये डाक्टरों और संविदा के मारफत रखे गये सिस्टरों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक क्रमशः Rs 300/=एवं Rs 150 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से हाल में भुगतान किया गया।
चौधरी ने बीजीएच प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजीएच में काम कर रहे सभी ठेकाकर्मियों को उन लोगों के तरह जल्द से जल्द कोरोना भत्ता का भुगतान नहीं किया गया तो आने वाले समय में सभी ठेकाकर्मी को अनिश्चित कालिन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष यू सी कुम्भकार, पुरन चन्द्र महतो, अनवर अली खान, बिक्की राम, बीरेन्द्र राम,राजेंदर प्रसाद, गनेश डोम, कनैहया, राकेश कुमार महतो इत्यादि उपस्थित थे।