Bokaro: बोकारो में बुधवार शाम हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार हो रही बारिश से सड़को में पानी जमा हो गया, साथ ही शहर के कई सेक्टरों में नीचे के घरों में भी पानी घुसने की सुचना है। तेज हवा से साथ आई बारिश से जिले के कई इलाको में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्ग भी जलभराव की चपेट में रहे। बारिश से चास के कई मुहल्लों के सड़कों पर भी पानी जमा हो गया। नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात से बुधवार और गुरुवार सितंबर को पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज गर्जन भी होगी। 30 सितंबर को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 2 अक्टूबर तक थम-थम कर बारिश जारी रहने का अनुमान है।