Hindi News

Bokaro में कई जगह बाढ़ जैसी स्तिथि, सड़के बनी नदी, घरों में घुसा पानी, देखें Video + Report


Bokaro: बोकारो में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कहीं सड़क पर पेंड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है तो कई महल्लो और घरों में पानी घुस गया है। पुरे ज़िले में बारिश ने कहर भरपाया है। कई घरों के ध्वस्त होने की सुचना है। बोकारो के तीनो नदियों दामोदर, गरगा और कोनार में पानी उफान पर है। कई छोटे पुल-पुलिया डुब गए है। डैम में भी पानी का स्तर ऊपर हो गया है। बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। गुरुवार को रह-रह कर पानी बरसता रहा।

चीरा चास के बसेरा, कुञ्ज विहार आदि इलाको में लोगो की हालत काफी ख़राब है। यहां घुटनो तक पानी घर के अंदर घुस गया है। कई मोहल्लो में सड़को के ऊपर कमर जितना पानी मे तेजी से बह रहा है। भर्रा बस्ती के पुल पानी मे डूब गया है। जिला प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है। वहीं चिकिसिया में पानी के तेज धार में रात को बाइक बह गया। चास की बात करें तो प्रभात कालोनी समेत कई वार्डो के घरों से निकलना मुश्किल हो गया हैं।

 

आदर्श कॉलोनी की बात करें तो यह 2 दिनों के भीतर हुई बरसात के कारण बुधवार रात पानी के तेज बहाव के कारण एक व्यक्ति का पूरा का पूरा मकान ढह गया। समय रहते उस मकान में रहने वाले निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए थे जिस कारण उनकी जान बच गई। नेशनल हाईवे में भी कई जगहों पर जलजामव होने से ट्रैफिक धीमा रहा। चास के सोलागडीह तालाब से सटे पुरुलिया-धनबाद को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-32 के बड़े हिस्से के ऊपर से पानी बहने लगा।

बोकारो के कई सेक्टरों में भी जलजमाव हो गया है। बोकारो स्टील प्लांट का दुगल गेट के समीप सुरक्षा वॉल ध्वस्त हो गया है। सेक्टर के अधिकतर ऊपर के घरों में छतो से पानी टपकने लगा है। यहां भी कई नीचले इलाके में क्वार्टर के अंदर पानी घुस गया है। टाउनशिप में रोड का हाल बुरा है। ज़िले में बिजली आपूर्ति प्रभावित है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारी शक्ति कुमार ने बताया की हरेक ब्लॉक से बारिश से हुए नुक्सान का रिपोर्ट माँगा गया है।

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सिक्स यूनिट कैम्प एरिया का रहने वाला 17 वर्षीय रमेश कुमार गुरुवार को सुबह कोनार नदी पर बने रेलवे पुल पार करने के दौरान लगभग 50 फिट की ऊंचाई से कोनार नदी में गिर गया। पानी की बहाव इतनी तेज थी की वो अपने को संभाल नही पाया और पानी की तेज बहाव में बह गया। जरीडीह प्रखंड के खुटरी पंचायत के खुटरी से भुटकूरू को जोड़ने वाला मुख्य सड़क दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से गुरुवार को बह गया।

National Highway


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!