Hindi News

लोगों ने जनहित में किया स्वैच्छिक रक्तदान, मेगा ब्लड डोनेशन कैंप सफल


Bokaro: जिले में खून की कमी को दूर करने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के चास-बोकारो इकाई द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव बेहद सफल रहा। बोकारो मॉल में लगाए गए कैंप में एक दिन में 100 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। लोगों ने जनहित में स्वैच्छिक रक्तदान कर एक दूसरे की जान बचाने में जनसहयोग किया।

बोकारो मॉल में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत बोकारो विधायक विरांची नारायण और कोडरमा विधायक निरा यादव ने की। वरिष्ठ श्रावक संपतमल बेद ने मंगलपाठ सुनाया। विधायक ने कहा कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्तदान महादान है, जीवनदान है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 18-65 वर्ष की आयु तक प्रति 3 माह में एक बार स्वैच्छिक रक्तदान कर सकता है।

इस डोनेशन कैंप में बोकारो टिम्बर और एलीगेन कंपनी के मालिक उमेश जैन ने सबसे पहले अपना रक्त डोनेट किया। उसके बाद ब्लड देने वालो का ताँता लग गया। उमेश जैन ने बताया कि वह हर तीन माह में एक बार रक्तदान जरूर करते है।

झारखंड MBDD कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ जैन नै बताया कि 17th sept को संपूर्ण भारतवर्ष में और 20 अन्य देशों में 2000 से ज्यादा ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए थे। जिसमे 150000 से ज्यादा यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया था। इसमें भारत सरकार ने भरपूर सहयोग किया।

मौके पर समाज के मदन जी चोरारिया, संजय जी बेद, उमेश जी जैन, माणिक जी चलानी, प्रकाश जी कोठरी, सुभाष चोराडिया, रेणु जी चोरडिया, किरण लोधा, पूनम बांठिया आदि उपस्थित थै।

कैंप को सफल बनाने में परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनय बेद, आदित्य जैन,अमृत लोधा,सौरव लोधा, शुभम चोपड़ा, दिव्य बेद, राहुल जैन, श्रेयांश जैन आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!