Hindi News

जिले के कुल 48 गांवों को आदर्श गांव के रूप में किया जाएगा विकसित


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद ने सोशल सेंट्रल असिस्टेंट फ़ॉर ट्राईबल डेवलपमेंट योजना अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सोमवार को की। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रवि शंकर मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद ने बताया कि आकांक्षी जिला अंतर्गत कल्याण विभाग द्वारा जिले के कुल 48 गांवों का चयन किया गया है। चयन वैसे ग्रामों को किया गया है जहां 50 प्रतिशत एस.सी/एस.टी आबादी है या फिर एस.सी/एस.टी सदस्यों की संख्या 500 है। इसके तहत उक्त सभी गांवों का विकास आदर्श गांव के रूप में किया जाएगा।

उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद ने बताया कि योजना के तहत चिह्नत गांवों के विकास के लिए चार क्षेत्रों में ध्यान दिया जाएगा जिसमें व्यक्तिगत विकास, मानव विकास, आर्थिक विकास और सामाजिक विकास शामिल है। साथ ही इसके तहत स्वच्छता शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास, बुनियादी सुविधाएं, सामाजिक न्याय एवं सुशासन आदि कार्यों को भी प्राथमिकता दिया जाएगा।

बैठक में माननीय धनबाद सांसद प्रतिनिधि आर.एन. ओझा, माननीय विधायक डुमरी -सह- मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा मध निषेध विभाग के प्रतिनिधि , गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि, गोमिया विधायक प्रतिनिधि विमल कुमार जयसवाल, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!