Bokaro: जिला पुलिस ने चास स्थित आस्था ज्वेलर्स में हुई करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लूटपाट के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए अब तक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कांड में शामिल दो और आरोपियों को अब 29 जुलाई को बिहार के सीतामढ़ी जिले से पकड़ा गया। 23 जून को हथियारबंद अपराधी बाईपास रोड स्थित आभूषण दुकान में घुस आए थे। उन्होंने बंदूक की नोक पर सोने-चांदी के जेवरात लूटे और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
चार जिलों से सात आरोपी पहले ही दबोचे गए, भारी मात्रा में लूटा गया माल बरामद
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि चास थाने में इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जाँच के पहले चरण में पुलिस ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पटना, वैशाली और पूर्वी चंपारण जिलों से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट के 23 सोने की अंगूठियाँ, 6 सोने के हार, 1 कंगन, ₹13,820 नकद, एक सफेद मारुति डिज़ायर कार, एक चोरी की मोटरसाइकिल और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए।
सीतामढ़ी से पकड़े गए आरोपियों के पास से मिले और भी जेवरात
विशेष जांच दल (SIT) की अगुवाई में आगे की तफ्तीश के तहत पुलिस ने दो और आरोपी – रोनित राय और नवीन कुमार – को सीतामढ़ी जिले से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने अपराध कबूल कर लिए। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने एक किराए के मकान से सोने-चांदी के और भी गहने जब्त किए। इनमें हार, चूड़ियाँ, मंगलसूत्र, झुमके, बिछिया और चाँदी की तार जैसी बहुमूल्य सामग्री शामिल थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डकैती की साजिश में और लोगों की संलिप्तता की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और बाकी चोरी के सामान की बरामदगी को लेकर जांच जारी है। पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए एसआईटी गहराई से पड़ताल कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही डकैती के इस नेटवर्क के और कड़ियों का भी खुलासा होगा। पुलिस इस बात पर भी अनुसन्धान कर रही है कि शिकायकर्ता ने जो लुटे गए गहनों का आकलन बताया था वह सही या नहीं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x