Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL में हादसा: डिरेल हुए रेल इंजन को उठाने आया बड़ा क्रेन गया पलटा, एक घायल


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट में शुक्रवार को हुए एक हादसे में पहले एक रेल इंजन वाच टावर -12 और मिडिल पिपल के बिच पटरी से उतर गया। उस इंजन को उठाने के क्रम में बड़ा क्रेन भी दुर्घटना ग्रस्त हो पलटा गया। बताया जा रहा है कि क्रेन को पलटते देख वहां खड़े कर्मी भागने लगे। जिस क्रम में आर के सर्विसेज में कार्यरत फखरुद्दीन अंसारी गिर गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह 09.30 बजे की है। हालांकि इंजन ड्राइवर को अधिक चोट नहीं आई है। इस घटना की क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ-हिंद मजदूर सभा कड़ी निंदा करती है। एचएमएस के राजेंद्र सिंह ने कहा कि आए दिन प्लांट में सेफ्टी की लापरवाही से दुर्घटना हो रही है। मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। लेकिन प्लांट के आला अधिकारी इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं करते हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि इस घटना के जाँच के लिए बीएसएल प्रबंधन द्वारा इन्क्वायरी समिति बना दी गई है। लोको का वजन लगभग 120 टन होता है जबकि क्रेन की क्षमता 200 टन की थी. पूर्व में भी यह क्रेन इस कार्य के लिए सफलता पूर्वक इस्तेमाल किया जा चुका है। एक कामगार फिसल कर गिर पड़ा जिसके कारण उसके पैर में फ्रेक्चर हुआ है, कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। क्रेन किसी के ऊपर नहीं गिरा है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!