Bokaro: झारखंड विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्य मथुरा प्रसाद महतो ने क्रमवार विधानसभा में उठाये गये जिले से सम्बंधित लगभग दो दर्जन मामलों में कृत-अद्यतन कार्यों की जानकारी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से ली।
Clock here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
यह सभी मामले पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा, नगर विकास, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वन पर्यावरण, राजस्व निबंधन, उर्जा,पेयजल एवं स्वच्छता आदि विभागों से संबंधित था। सुनवाई के क्रम में कई मामलों को ड्राप करने का समिति सदस्य ने संबंधित विधानसभा अधिकारी को निर्देश दिया। वहीं, जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न मामलों का अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त किया।
झारखंड विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति जिले के दौरे पर रही। समिति के सदस्य मथुरा प्रसाद महतो ने बोकारो परिसदन में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया,अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास राम प्रवेश राम, तेनुघाट शशि शेखर, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा।
जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल मृणाल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, आइटी मैनेजर संजय कुमार समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।