Bokaro: ज़िले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। देखते-देखते बीते पांच दिनों में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले बढ़ कर 54 हो गए। गुरुवार को 23 कोरोना पॉजिटिव केसेस पाए गए है। अबतक जिले में कुल 23,623 पॉजिटिव मामले पाए गए। जिसमे 23,270 लोग ठीक हुए और 299 लोगो की मौत हुई।
फिलहाल ज़िले भर में प्रतिदिन करीब 500 लोगो की कोरोना टेस्टिंग हो रही है। अगर टेस्टिंग का यह आकड़ा बढ़ा होता तो शायद पॉजिटिव मामले भी ज्यादा आतें।
कोरोना मामलो के बढ़ते आकड़ो पर जिला स्वास्थ विभाग भी बेचारगी महसूस कर रहा है, क्युकी लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। टीकाकरण के बाद से लोगो में कोरोना को लेकर डर समाप्त सा हो गया है और अधिकतर लोगो ने एहतियात बरतना भी छोड़ दिया हैं।
आज के आकड़े:
जिला जन-सम्पर्क कार्यालय
सूचना भवन, बोकारो।
================================
प्रेस विज्ञप्ति- 799/2022
दिनांक- 14-07-2022
================================
-: कोरोना बुलेटिन :-
================================
■ Total Recovered Case- 23,270■ अबतक जिले में कुल पॉजिटिव मामले – 23,623
■ अबतक जिले में Total Death- 299
■ जिले में Total Active मामले- 54
■ आज हुए प्राप्त पॉजिटिव मामले- 23
★ Rtpcr Test – 00
★ TruNat Test – 03
★ Rapid Antigen Test- 05
★ PVT Test ( Rtpcr)- 15■ डिस्चार्ज कुल – 08 (आठ)
★ सरकारी अस्पताल- 00
★ निजी अस्पताल- 00
★ होम आइसोलेशन- 08■ Death- 00 (शून्य)
■ आज कुल सैम्पल जमा हुआ- 475
★ Rtpcr Test – 35
★ TruNat Test – 13
★ Rapid Antigen Test – 427■ सैम्पल निगेटिव- 452
★ Rtpcr Test – 20
★ TruNat Test – 10
★ Rapid Antigen Test – 422
================================
👉 अपनी सुरक्षा, अपने हाथ
👉 मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन।
👉 हाथों को साबुन से धोना याद रखे
👉 कोरोना नियमो का पालन करें
👉 कोविड-19 का टीका अवश्य लें
================================
## टीम पीआरडी, बोकारो##
================================