Bokaro: आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में देश का 76 वॉ स्वतत्रंता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी, प्रबुद्ध चिकित्सक तथा विद्यालय के सभापति डॉ॰ रतन केजरीवाल ने गणमान्य अतिथियों के साथ झंडोत्तोलन करके कार्यक्रम की शुरूआत की और इसके साथ ही ’भारत माता की जय’ के नारों से विद्यालय परिसर गूँज उठा।
विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी जी पॉल ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के कुछ चुनिंदा बच्चों ने स्वतत्रंता दिवस के इस शुभ अवसर पर भाषण, मनमोहक देशभक्ति समूहगान तथा समूह नृत्य प्रस्तुत करके समां बाँध दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अशोक सिंह, प्राचार्य रेजी ओमेन ने अपनी उपस्थिति से विद्यालय परिवार का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रतन केजरीवाल जी ने अपने सम्बोधन में सभी का अभिनंदन करते हुए बच्चों को यह संदेश दिया कि देश को हर स्तर पर आगे ले जाने के लिए अब आपको कड़ा संघर्ष करना है। हमारी संस्कृति को जितना कुचला गया है उसकी पुनर्स्थापना के लिए अब आपको आजादी के दीवानों की तरह बसंती चोला फिर से पहनना है और देश को शीर्ष पर लेकर जाना है। इस अमृत महोत्सव में 75 सालों के मंथन से जो अमृत निकलेगा वह भारत को विश्वगुरु बनाएगा ।
तत्पश्चात मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष अनिल गोयल जी ने अपने संभाषण में यह उद्घोषणा की कि पुरुलिया रोड में विद्यालय की नई शाखा जल्द ही समाज के कल्याण के लिए तैयार हो जाएगी। उन्होंने बच्चो को कहा कि आने वाले कुछ साल आपके लिए कड़ी मेहनत एवं संघर्ष के है। उसके बाद ही आपको असली आजादी का एहसास होगा ।
प्रसिद्ध समाज सेवी एवं बुद्धीजीवी शिवहरी बंका जी ने इस अवसर पर विद्यालय को उसकी तरक्की के लिए अपार शुभकामनाएँ दी एवं कहा की हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ साथ अनुशासन एवं संस्कार पर बहुत ध्यान देता है और यही हमारी असली पहचान है जिसे हमें बनाए रखना है ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य रेजी ओमेन ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के बारहवी कक्षा के छात्र प्रेम कुमार एवं सुहानी ने वरीय शिक्षिका सुमन आदित्य के मार्गदर्शन में किया ।
इस अवसर पर मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष अनिल गोयल, गोपाल टमकोरिया, मुकेश भगेरिया, जय प्रकाश तापड़िया, हनुमान पिलानिया, अरूण केजरीवाल, शिवहरि बंका, अमन सिंहानिया, ऋषभ केजरीवाल, सुशील गर्ग, नरेश केडिया, प्रमोद तापड़िया, राजेन्द्र जालान, पंकज बंसल, दीपक अग्रवाल, विनोद गर्ग, विकास अग्रवाल, चंद्रमोहन अग्रवाल और समाज के अन्य गणमान्य सदस्यों तथा मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच व उड़ान शाखा के सदस्य मौजूद थे ।