Hindi News

जिले भर में शान से लहराया तिरंगा, नो कट बिजली के लिए वचनबद्ध है सरकार: मंत्री, मुख्य समारोह


Bokaro: 76 वां. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र बोकारो मैदान में मनाया गया। सूबे के मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार जगरनाथ महतो ने राष्ट्रीय झंडे का ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्होंने परेड के विभिन्न प्लाटूनों का क्रमवार निरीक्षण किया। उन्होंने मंच से राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मंत्री ने जिलावासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में मंत्री  ने कहा कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया जा रहा है। देश व राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सभी विभाग अच्छा काम कर रहें है।

मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष पुलिस केंद्र के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी, आज सौंदर्यीकरण कार्य दिख रहा है। यह देख प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने इसके लिए उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। कोरोना महामारी को भी भगाने में जिला व राज्य की प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य चिकित्सक-कर्मी, पुलिस व मीडिया के संपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताया।

मंत्री ने कहा कि बोकारो जिला प्रशासन बेहतर काम कर रहा है, राज्य को बेहतर बनाने में इसका योगदान अहम है और इसे आगे भी जारी रखें। उन्होंने प्रशासन द्वारा जिले की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले कुछ माह में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी। जिले के लोगों को सरकार नो कट बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।

मंच से मंत्री ने जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर किए गए कार्यों पर भी संतोष जताते हुए प्रशंसा की। उन्होंने बोकारो को बुरे नजर से देखने वालों की खैर नहीं की बात कहीं।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!