Bokaro: बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने अवैध बालू खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए खनन विभाग को सीधे कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 10 जून से NGT द्वारा बालू खनन पर प्रतिबंध लगा है, लेकिन बालू माफिया धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं। बीते एक महीने में 10 ट्रैक्टर बालू पकड़े गए, फिर भी तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही। डीसी ने पुलिस के अपेक्षित सहयोग न मिलने पर भी चिंता जताई है।
दामोदर नदी तट पर मिला बड़ा अवैध उत्खनन
खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में हरला थाना क्षेत्र के भथुआ गांव में दामोदर नदी तट का निरीक्षण किया गया। टीम ने स्थल पर दो जगहों पर 2,01,113 घनफीट मिट्टी और 2,68,532 घनफीट बालू के अवैध उत्खनन के प्रमाण पाए। इस मामले में हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
चास मुफ्फसिल क्षेत्र में छापा, 4000 घनफीट बालू जब्त
उसी दिन शाम को चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मोदीडीह-कुमरी इलाके में खनन विभाग ने विशेष छापामारी की। यहां करीब 4000 घनफीट अवैध बालू बिना किसी वैध खनन लाइसेंस के संग्रहित पाया गया। इसे जप्त कर चास मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Zero Tolerance नीति पर अमल
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और बालू भंडारण पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। दोषियों की पहचान कर उन पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।