Education

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS) में आयोजित हुआ एडवेंचर कैंप, बच्चो ने पूरे उत्साह से लिया भाग


Bokaro: जीजीपीएस (GGPS) चास विद्यालय के प्रांगण में आज समर कोचिंग कैंप एवं एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार जी एवं उप-प्राचार्य सी पी सिंह जी ने संयुक्त रूप से किया।

इस समर कोचिंग कैंप में पाँचवी से दसवीं वर्ग तक के अधिक से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें विभिन्न खेलों के अलावा फिजिकल फिटनेस एवं फिजिकल हेल्थ केयर के बारे में विद्यालय के माने हुए खेल प्रशिक्षक अपने विशेष अनुभव साझा करते हुए अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। एडवेंचर कैंप का मुख्य आकर्षण :- टेंशन ट्रेवर्स, कमांडो वॉक,बिग भी, मल्टी वाइन, जिप लाइन, कमांडो नेट ,ऑर्चरी एवं रैपलिंग आदि एक्टिविटीज है , बंगाल एवं गिरिडीह के प्रशिक्षित ट्रेनरों के दल जिनमें सुनील कुमार,मोहन वर्मा, स्मिता साव,कल्याण देव,सोमेन परमाणिक जैसे प्रशिक्षित ट्रेनर अपनी देखरेख में बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे।

समर कैंप में शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, इंस्ट्रूमेंट तबला ,कज़न तथा ऑर्ट के क्षेत्र में मधुबनी, सोराय,ओरगेमी एवं अमूर्त कला आदि का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा-“ आज के इस भौतिकवादी युग में केवल शिक्षा में ही नहीं बल्कि खेल के साथ- साथ अन्य एक्टिविटीज में भी अपार संभावनाएँ छिपी हुई है। समर कोचिंग कैंप का आयोजन बच्चों के बीच अनुशासन एवं कर्तव्य की भावना को जगाने का अद्भुत प्रयास है।”

इस कैंप में बच्चे पढ़ाई से हटकर खुले वातावरण में हर्षोल्लास के साथ आनंद मग्न होकर मौज मस्ती करते हुए नजर आए। बच्चे काफी समय के बाद बस्ते के बोझ से परे खुलकर जीने के एहसास से लबरेज थे। बच्चों में खुलकर जीने का ऐसा उत्साह एवं रोमांच पहली बार देखने को मिला जो काफी सुकून देने वाला था।

खेल शिक्षक श्री राजेश सिंह, श्री विजय मिंज, रोशन सिंह एवं ज्योति सिंह के साथ श्री रंजीत कुमार, बिमल पात्रा , अभिषेक कुमार चौधरी सह विद्यालय परिवार अपनी संपूर्ण सहभागिता निभाने के लिए सहर्ष तैयार है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!