Bokaro: सीजीएम, नगर प्रसाशन, कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश पर दुंदीबाग़ के बाद, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की टीम ने सेक्टर 4 स्तिथ राज्य के मशहूर दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटा दिया। हथौड़ा, साबल लेकर पहुंची बीएसएल की सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की टीम ने एक-एक कर गेट और एस्बेस्टस की घेराबंदी उखाड़ दी ।
पिछले एक दशक में पहली बार है जब डीपीएस की घेराबंदी गिराई गई। पिछले दो सालो में मारुती नेक्सा, चिन्मय विद्यालय के बाद डीपीएस तीसरा ऐसा संस्थान है जिसके खिलाफ बीएसएल ने कड़ा रुख अपनाया है।
हालांकि इस करवाई को लेकर लोगो में कई बातें भी हो रही है। कहा जा रहा है कि बीएसएल को अपने 2000 एकड़ जमीन पर हुए अतिक्रमण को भी देखना चाहिए। जिससे कंपनी को तो नुकसान हो रहा है, पानी-बिजली भी इफरात चोरी हो रही है।
लोग कह रहे है कि ख्याति प्राप्त स्कूल के खिलाफ ऐसा अभियान चलाकर जिसमे बच्चे असुरक्षित हो जाये बीएसएल क्या सन्देश देना चाहता है ? अगर उक्त जमीन ऐसे ही खाली रहेगी, तो दूसरे जगहों की तरह वहां भी खटाल और बस्ती बन जाएगी। जिसे हटा पाने में बीएसएल के पसीने छूट जायेंगे।
कहने वाले तो यह भी कह रहे है कि बीएसएल अतिक्रमण के खिलाफ नामी संस्थानों पर कड़ा रुख अपनाकर अपनी ताकत दिखता है। वह जानता है की ऐसे संस्थान शिक्षित और प्रतिष्ठित लोग द्वारा चलाये जाते है जो विरोध नहीं करेंगे। बीएसएल प्रबंधन को जिस जिस जगह अतिक्रमण दिखना चाहिए वहां आँखें बंद कर देता है।
नए सीजीएम कुंदन कुमार के आने के बाद दुंदीबाग़ में बुधवार को पानी चोरी के खिलाफ कार्रवाई की गई। गुरुवार को दुंदीबाग़ वालो ने अपना रिएक्शन पाइप काट कर दिखा दिया।
बताया जा रहा है कि अभियान डीपीएस स्कूल के गेट नंबर तीन के पास चला। बीएसएल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के जवानो ने लोहे के ग्रिल, गेट व चदरा की घेराबंदी को हटाया दिया। अभियान में बीएसएल के नगर सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षा विभाग के दर्जनों सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
उधर, स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि पार्किंग एरिया बनाया गया था। स्थायी निर्माण नहीं किया गया था। इसके बावजूद घेराबंदी को तोड़ दिया गया। इससे स्कूल के बच्चों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। बताया जा रहा है कि पहले जगह खुली थी तो स्कूल में मवेशियों के साथ-साथ कोई भी प्रवेश कर जाता था।
बीएसएल से नोटिस मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने जवाब दिया था। बीएसएल अधिकारियो से आश्वासन भी मिला था पर अचानक कल कार्रवाई कर दी गई। इधर बीएसएल का कहना है कि घेराबंदी हटाने के लिए कुछ दिनों पहले स्कूल को नोटिस दिया गया था। डीपीएस ने उसपर अमल नहीं किया तो कार्रवाई की गई है।