Crime Hindi News

मार्केट में घूमता यह शख्श मौका पाते ही फोड़ देता है गाड़ियों का शीशा, लोग परेशान, CCTV में फोटो कैद


Bokaro: टाउनशिप में घूम रहे इस दाढ़ी वाले व्यक्ति से आम लोगो को परेशानी हो रही है। कभी पेंट पहने तो कभी निवस्त्र घूमते इस व्यक्ति को कार और एसयूवी (SUV) से खुनस है। गाड़ियों को देखते ही यह व्यक्ति पत्थर मारकर शीशा फोड़ देता है। अभी तक कई गाड़ियों का शीशा फोड़ चूका है। यह अधिकतर उन्ही गाड़ियों को निशाना बनाता है जो पार्क की हुई होती है।

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अधिकतर मार्केट एरिया जैसे सिटी सेंटर, बोकारो मॉल, चक्की मोड़, थाना मोड़ और सेक्टर 2 शॉपिंग सेंटर के आसपास घूमते या बैठे दिखता है। शुक्रवार को इस व्यक्ति का फोटो सिटी सेंटर में गाड़ी का शीशा फोड़ते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। गाड़ी के मालिक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि उनके प्लाट के नीचे उनकी महिंद्रा स्कार्पियो खड़ी थी।

हर रोज रात में वह घर के नीचे अपनी गाड़ी पार्क करते है। सुबह उठकर काम पर जाने के लिए जैसे ही वह गाड़ी के नजदीक पहुंचे तो पाया की आगे और पीछे दोनों का शीशा टुटा पड़ा है। वह तुरंत उलटे पांव घर लौटे और DVR से CCTV रिकॉर्डिंग को खंगाला तो पाए की यह काम दाढ़ी वाले व्यक्ति का है। जो अक्सर सिटी सेंटर में बिना कपड़े के घूमते रहता है।

सिटी सेंटर में ही सतीश सिंह के पड़ोस में रहने वाले चार्टेड अकॉउंटेड ए के सिंह की भी स्कार्पियो गाड़ी का शीशा टुटा हुआ मिला। कुछ दिनों पहले बालाजी हार्डवेयर के मालिक मनोज अग्रवाल, नामचीन होम्योपैथिक डॉक्टर ए के मंडल के आल्वा सिटी सेंटर में कई और लोगो की भी गाड़ियों का शीशा टुटा मिला। 

सिटी सेंटर में बोकारो कंप्यूटर शोरूम के मालिक सुजय कुमार के भाई मनोज पासवान की नई मारुती XLS का भी फ्रंट शीशा पार्किंग के दौरान फूटा मिला। चूँकि अभी तक उस व्यक्ति को किसी ने गाड़ी का शीशा तोड़ते नहीं देखा इसलिए लोग समझ नहीं पाए। कुछ लोगो ने सोचा की हो न हो किसी बच्चे की बदमाशी होगी और पुलिस को नहीं बताया। सीसीटीवी में दाढ़ी वाले का शीशा फोड़ते चेहरा सामने आ गया।

मार्केट में ठेला लगाकर धंधा करने वाले कुछ लोग बताते है कि वह व्यक्ति बाजार और सड़को में बिना वस्त्र के घूमते रहता है। कुछ महीने पहले ही इस इलाके में आया लगता है। हर रोज वह कहां से आता है और कहां जाता है इसका कोई पता नहीं। रात में भी घूमते रहता है। कोई दे देता है तो खा लेता है।

सेक्टर 4 थाना इंचार्ज अमित ने कहां कि उनके पास कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं आई है फिर भी इस मामले को लेकर वह गंभीर है और उचित कार्रवाई कर रहे है।

शहर के मारुती वर्कशॉप के जनरल मैनेजर दिलीप महतो ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से फूटे हुए शीशा के साथ गाड़िया आ रही है। अधिकतर गाड़ी मालिकों का एहि कहना है “पता नहीं कौन शीशा फोड़ दिया”।

 

 

 

 

 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!