Report by S P Ranjan
Bokaro: रोटरी मिडटाउन कपल्स ने शनिवार को मानव सेवा आश्रम में रहने वाले अनाथ बच्चों के लिए फलदार वृक्ष लगाने के साथ-साथ भगवान जगनन्नाथ के रथ यात्रा में शामिल भगतगणों की सेवा की.
क्लब अध्यक्ष रोटेरीयन शुभ्रा गौतम ने बताया कि उनकी संस्था ने मालदा आम, इलाहाबादी अमरूद, सबसे बेहतरीन किस्म का अर्का सूर्या पपीता जैसे अन्य पौधों को लगाया है. वृक्षारोपण से बच्चों को शुद्ध हवा, छाया और फल तो मिलेंगे ही, साथ में पर्यावरण संरक्षित भी होगा. बच्चो को प्रेरणा मिलेगी.
रोटरी मिडटाउन क्लब की सचिव रोटेरीयन साक्षी जोहर ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने दो साल बाद फिर से इस साल भी सिटी सेंटर, सेक्टर 4 में जगन्नाथ यात्रा में शामिल भक्तजनों के बीच शर्बत और फल का वितरण किया गया.
रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल्स क्लब की स्थापना सन् 2014 -15 में शहर के जाने-माने व्यवसाइयों द्वारा की गई थी. क्लब के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य जैसे बूढ़े बुजुर्गों और गरीब ज़रूरतमंदों की सेवा, जागरूकता अभियान, नेत्र जाँच शिविर, दंत चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम और अन्य कार्य कर रहे हैं.
क्लब की प्रेस प्रवक्ता मिनी स्टीफन कपूर ने बताया कि आज के कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष शुभ्रा गौतम, सुभाष जैन, सचिव साक्षी जोहर, कोषाध्यक्ष रोटरीयन रंजन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी, साजन कपूर, पूर्व अध्यक्ष पुनीत जोहर,अमित जोहर, कविता विकास जैन, मनीष केजरीवाल और अन्य सदस्य शामिल थे.