B S City Education

Chartered Accountants Day 2022: शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंटो ने स्कूली बच्चो के साथ मनाया सी.ए दिवस


Bokaro: चिन्मय विद्यालय बोकारो के सभागार में अपराह्न 1 बजे वार्षिक चार्टेड अकाउंटेंट (CA) दिवस मनाया गया. इस अवसर पर चास बोकारो के प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेन्द्र प्रसाद गोयनका, चार्टर्ड अकाउंटेंट निर्मल कुमार सिंह, जी एम, बोकारो स्टील प्लांट, एवम चार्टर्ड अकाउंटेंट अनमोल लछिरामका उपस्थित थे।

प्रभारी प्राचार्य डॉ गौतम कुमार नाग ने सभी उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि की इस अवसर पर हम सब उपस्थित है। हमारे होनहार विद्यार्थियों को इनके अनुभव का बहुत लाभ मिलेगा।

बता दें कि 01 जुलाई, 1949 को आईसीएआई (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) को संसद में पास एक एक्ट के तहत स्थापित किया गया था. आईसीएआई नेशनल प्रोफेशनल अकाउंटिंग बॉडी है और पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा अकाउंटिंग इन्स्टीट्यूट है. आज यानी 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे मनाया जा रहा है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेन्द्र कुमार गोयनका ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. कक्षा 9 से ही हम इसकी तैयारियां प्रारम्भ कर सकते है. अनुसाशन के साथ उचित मार्गदर्शन लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में सफलता पाई जा सकती है.

निर्मल कुमार सिंह ने सभी बच्चों को सफलता के उपाय बताए एवम चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करने के गुड़ बताया. कॉमर्स विभाग के प्रभारी निशांत कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन डे


1 जुलाई 1955 को आज के ही दिन भारतीय संसद ने इम्पीरियल बैंक को भंग कर भारतीय स्टेट बैंक का गठन किया था. प्रभारी प्राचार्य डॉ गौतम कुमार नाग ने सभी का स्वागत किया एवम पुष्प गुच्छ भेट किया. भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक कौशिक कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंकों के योगदान एवम उनकी भूमिका के महत्वपूर्ण एवम योगदान को बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि एटीएम का कैसे उपयोग किया जाय.

अंजू कुमारी ने भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित सभी जानकारी दी. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक दीपेश गोस्वामी, प्रबधक हिमांश शेखर मिश्रा एवम वरीय सहायक संजय कुमार उपस्थित थे. कॉमर्स बिभाग के प्रभारी सुब्रत गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!