Hindi News

National Doctors Day: इस अंदाज में मना राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, डॉक्टर्स हुए सम्मानित


Bokaro: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर डॉक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान दिया गया. डॉक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह दिन महान चिकित्सकों को सम्मानित कर मनाया जाता है, ताकि डॉक्टरों के महत्व को समझने और महत्व देने में मदद मिल सके. बोकारो में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को लेकर कई कार्यक्रम हुए. ज़िले के कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया.

बोकारो सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद ने कहा की वर्तमान में चिकित्सक बेहद कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं काफी बढ़ गई है, समाज को इस पर चिंतन करना चाहिए. डॉक्टर्स डे प्रतिवर्ष प्रसिद्ध चिकित्सक, समाज सेवी, स्वतंत्रता सेनानी एवम पश्चिम बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ बिधान चन्द रॉय के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.

चास रोटरी ने 12 चिकित्सकों को किया सम्मानित


चास रोटरी द्वारा बोकारो सिविल सर्जन सभागार में बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 12 चिकित्सकों को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान पर सम्मानित किया गया. चास रोटरी ने नावाडीह के डॉ जितेंद्र कुमार, गोमिया के डॉ हलन बारला, चंदनक्यारी के डॉ श्रीनाथ,बोकारो के डॉ ज्योति लाल, डॉ मदन प्रकाश, डॉ प्रकाश भूषण, डॉ कामाख्या नारायण, डॉ सैफी नियाज, डॉ एन पी सिंह, डॉ उत्तम कुमार, गोमियां के डॉ जितेंद्र कुमार, बीजीएच के डॉक्टर राजदीप को शाल ओढा कर एवं प्रशस्ति मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

BGH और बोकारो रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन


राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर बोकारो जनरल अस्पताल तथा बोकारो रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य था समय पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना ताकि जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिल सके.

चिन्मय विद्यालय में भी मनाया गया चिकित्सक दिवस


चिन्मय विद्यालय बोकारो में शुक्रवार को डॉक्टर्स डे पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर चास बोकारो एवम झारखंड के प्रसिद्ध चिकित्सक सादर आमंत्रित थे. सम्मानीय चिकित्सक को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा मे तिलक मिश्री एवम पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर छात्रों एवम शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ बिभूति भूषण करुणामयी, चीफ मेडिकल ऑफिसर, बोकारो जेनेरल हॉस्पिटल एवम डॉ प्रभात, अडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर, बोकारो जेनेरल हॉस्पिटल ने कहा कि मानव जीवन सबसे अनमोल है, इसकी रक्षा करना ही सबसे पहला और अंतिम धर्म है। यह तभी सम्भव है कि आप आत्मानुशासन का पूरी कड़ाई के साथ पालन करते हैं. आपकी दिनचर्या सुव्यवस्थित हो, आपका खान पान स्वस्थ एवम पौष्टिकता से भरा हो.

इस शुभ अवसर पर वेलमार्क अस्पताल के चेयरमैन डॉ सतीश कुमार, डॉ मानक लाल चौरडीया, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ इरफान अंसारी, डॉ बिभोर शर्मा, डॉ सुजीत कुमार परेरा, डॉ अंजू परेरा, डॉ अभय कुमार सिन्हा, डॉ मनीषा, डॉ पंकज कुमार, डॉ निकेत चौधरी, डॉ अन्नू कुमारी, एवम डॉ अमित झा उपस्थित थे।

सभी सम्मानित चिकित्सको का स्वागत करते हुए चिन्मय विद्यालय के सेक्रेटरी महेश त्रिपाठी ने कहा कि इस पृथ्वी पर डॉक्टर मानवता, त्याग, बलिदान एवम भगवान के मानवीय रूप है जो हमेशा अपना सुख दुख भुलाकर हमारी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. हमारे जीवन की रक्षा एवम रोगमुक्त रखना ही अपना धर्म समझते हैं. इस बात इस सदिबके महान त्रासदी कोरोना महामारी के दौरान साबित हो गया. कई महीनों तक बिना थके, बिना रुके, भूखे प्यासे, बिना सोये, घर परिवार, बाल बच्चों की छोड़कर अपने जीवन की परवाह किए बिना मानव के अस्तित्व को बचाने में, प्राणपण से जुटे रहे। हजारों डॉक्टर्स ने अपनी प्राणाहुति तक दे दिया, और इस महामारी कोरोना को नियंत्रित कर लिया. मानव जीवन एवम मानवता की रक्षा के लिए डॉक्टर्स द्वारा दिये गये अमूल्य योगदान को शब्दों में समेटना असंभव है.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!