Education

नवनामांकित नर्सरी एवं प्रिपेरेटरी छात्रों का चिन्मय विद्यालय में भव्य स्वागत


Bokaro: चिन्मय विद्यालय के तपोवन सभागार में आयोजित दो दिवसीय चिन्मय प्रवेश समारोह – 2022 के दूसरे दिन सत्र 2022-23 के लिए नव नामांकित नर्सरी एवं प्रिपेरेटरी छात्रों का पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया गया। छात्र, अभिभावक और शिक्षक सभी का उत्साह चरम पर था , क्योंकि कोविड-19 से मुक्ति के बाद अब वे सभी विद्यालय जीवन का भरपूर आनंद उठाने वाले है।

भारतीय मूल्य, परंपरा, रीति नीति, सनातनता एवं अध्यात्म का मजबूत एवं जीवंत मुर्तरूप चिन्मय विद्यालय में परंपरा का अनुपालन करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट सम्मानित अतिथियों को पुष्पगुछ भेंट देकर स्वागत किया गया, इस समारोह के मुख्य अतिथि महेश त्रिपाठी सचिव विद्यालय समिति थे। प्राथमिक विभाग की प्रभारी कविता सिन्हा ने इन महाविभूतियों को दीप प्रज्ज्वलन के लिए मंच पर अगवानी की तथा इन महाविभूतियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभांरभ किया ।

सभी उपस्थित छात्र , शिक्षक अभिभावक के जीवन में तमस के नाश एवं ज्ञान के प्रकाश के प्रसार की शुभकामना की । तत्पश्चात विद्यालय संगीत नाटय विभाग द्वारा शांतिपाठ किया गया। नये छात्रों एवं उनके अभिभावकों को इस पुनीत अवसर पर स्वागत करते हुए प्रााचार्य ने कहा – हमारा विद्यालय नयी शिक्षा नीति के तरह चिन्मय दृष्टि के प्रकाश में शिक्षा प्रदान करता है जिसके प्रणेता आधुनिक भारत के महान स्वप्नद्रष्टा संत परम पूज्य स्वामी चिन्मयानंद महाराज थे। परम पूज्य स्वामी जी का मानना था कि हर एक बच्चा अद्वितीय है एवं सबमें अद्वितीय प्रतिभा छुपी हुई है।

विद्यालय का कुशल  प्रबंधन एवं कुशल शिक्षक पुरी तन्मयता के साथ उसे तराश कर एक नायाव हीरा बनाते हैं। छात्र अपनी क्षमता को पहचान अपना व्यक्तित्व निर्माण करते हैं और पूर्णता को प्राप्त करते हैं। ऐसे छात्र स्वयं सफल जीवन जीने के साथ-साथ समाज को भी आगे ले जाते हैं। चिन्मय विद्यालय बोकारो परमपूज्य गुरूदेव की वह उर्वर तपोभूमि है जिसमें छात्र शारीरिक, मानसिक, नैतिक, चारित्रिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से अत्यंत सबल व्यक्तित्व के स्वामी बनते हैं और राष्ट्र तथा विश्व को कल्याण के मार्ग पर ले जाने में नेतृत्व प्रदान करते हैं।

आप सभी को मैं आश्वस्त करता हुॅ कि परंपरा एवं आधुनिकता की संगम स्थली चिन्मय विद्यालय की उर्वराभूमि में आपका नौनिहाल, आपका नवांकुर हमारे शिक्षकों के कुशल देख-रेख एवं अथक परिश्रम से विशाल फलदार वृक्ष बनेगा और संपूर्ण समाज को अपने ज्ञान एवं कर्म से संपोषित  करेगा । अपने स्वागत उद्बोधन के बाद प्राचार्यश्री ने छात्रों  एवं अभिभावकांे को शिक्षक , प्रभारी एवं सह-प्रभारी से परिचय करवाया और अभिभावकों से निवेदन किया कि छात्रों के भविष्य के लिए आपका संरचनात्मक सहयोग हमेशा अपेक्षित है, दूरभाष के माध्यम से , इंटरनेट , डायरी के माध्यम से, या प्रत्यक्ष रूप  से आकर विद्यालय से जुड़े रहंे। विद्यालय द्वारा भेजी गयी सुचनाओं को अवश्य पढंे़। अपने बच्चों के साथ मूल्यवान समय अवश्य ही बिताए निश्चय हीे सफलता मिलेगी।

पीपीटी के माध्यम से जहॉ इस अवसर पर छात्रों एवं अभिभावकों ने विद्यालय की विकास यात्रा एवं चतुर्दिक विकास को देख गौरव का अनुभव किया वहीं लक्ष्मी प्रिया द्वारा भारतीय अध्यात्म की आत्मा एवं विद्यालय के प्राणतत्व श्रीमद्भगवद्गीता का किया गया सस्वर पाठ लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अनुष्का राज एवं , हंसल बोस्को मुर्मू ने विद्यालय में बिताये अपने अनुभवांे को साझा कर लोगों को चकित कर दिया। तो कार्यक्रम में आयोजित बृज की होली नृत्य-नाटिका ने सबको आनंद-रस में सराबोर कर दिया ।

इस नृत्य मंे विराट अवी, अरिप्रा गुप्ता, प्रशस्ति प्रज्ञा, पुरव रंजन, समृद्धि मिश्रा एवं श्रेयश राज ने भाग लिया। सभी अभिभावक संपूर्ण रूप  से संतुष्ट नजर आए कि उनका बच्चा निश्चय ही चिन्मय विद्यालय की पढाई से अपने जीवन की सर्वाेच्च बुलंदी को छूएंगें। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन प्राथमिक विभाग प्रभारी श्रीमती कविता सिंहा एवं सह-प्रभारी श्रीमती रश्मि शुक्ला के कुशल नेतृत्व में हुआ। मंच संचालन सुरूचि पाण्डे ने किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!