Education Hindi News

एडवेंचर कैंप में DPS Bokaro के विद्यार्थियों ने दिखाया साहस व पराक्रम


Bokaro: विद्यार्थियों के समग्र विकास के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में दो-दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। बुधवार को संपन्न हुए इस अनूठे आयोजन में विद्यालय की कक्षा तीन से पांच तक के लगभग 500 विद्यार्थियों ने न केवल उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि विभिन्न साहसिक स्पर्धाओं में जमकर अपनी प्रतिभा का परिचय भी दिया।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

विभिन्न समूहों में छात्र-छात्राओं ने ग्लाइडिंग रोप, वर्ना ब्रिज, जॉर्ब रोलर्स, स्पोर्ट क्लाइंबिंग, बॉडी जॉर्ब, लेजर बीम, कमांडो क्रॉल, डबल रोप ब्रिज, टग ऑफ वार, कमांडो नेट, ट्रैम्पोलिन आदि से संबंधित विभिन्न स्पर्धाओं में अपने पराक्रम का उम्दा परिचय दिया।

कुशल प्रशिक्षक के संरक्षण में रस्साकशी, रस्सी पर चलने, कोहनी के बल जालीदार गुफा से होकर गुजरने, उलझन वाले रास्ते से होकर निकलने, पहाड़ों पर रस्सी के सहारे चढ़ने, नदी-तालाब में पत्थरों को रास्ता बनाकर गुजरने का अभ्यास करने के अलावा जंपिंग झूला जैसी गतिविधियों में बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखते ही बन रही थी।

इस प्रकार के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने कहा कि केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से नहीं, बल्कि विभिन्न प्रकार की पाठ्येत्तर गतिविधियों के जरिए ही बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। इस दिशा में इस प्रकार के एडवेंचर कैंप का आयोजन काफी अहम व लाभप्रद है। इसके जरिए विद्यार्थियों को बचपन से ही साहसी बनने तथा प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!