Hindi News Politics

अधिसूचना जारी, गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए नॉमिनेशन शुरू


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 29 अप्रैल 2024 को 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने सोमवार को कहीं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि, नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 06 मई 2024 है। इस दौरान निर्धारित तिथि को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा पूर्वा. 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र निवार्ची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया जा सकता है। Public holiday N.I Act 1881 के तहत घोषित तिथि को नाम निर्देशन दाखिल नहीं किया जा सकता है।

नाम-निर्देशन का स्थल उपायुक्त, बोकारो का कार्यालय प्रकोष्ट होगा। इसके अलावा निम्न बातों की जानकारी दी।

 नाम निर्देशन दाखिल करने के समय निर्वाची पदाधिकारी कार्या लय प्रकोष्ट के 100 मीटर परिधि में अभ्यर्थी के केवल तीन वाहनों का हीं प्रवेश अनुमान्य है।

 नाम निर्देशन दाखिल करने के समय निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में अभ्यर्थी सहित कुल पांच व्यक्ति को ही प्रवेश अनुमान्य है।

 नाम निर्देशन पत्र के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए 25,000/- रू0 एवं अनु0जाति/अनु0जन0जाति के लिए 12,500/- रू0 है।

नाम-निर्देशन प्रपत्र – 2A के साथ निम्नलिखित कागजाता को संलग्न करना आवश्यक है –

 शपथ पत्र (प्रपत्र-26) के सभी कालम भरे हुए हो तथा कोई भी कालम खाली नहीं होना चाहिए। अगर कालम अभ्यर्थी से संबंधित नहीं है तो उसमें NIL,NA या ‘लागू नहीं’ लिखा जाना चाहिए।

 शपथ पत्र (Form 26) के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी का हस्ताक्षर एवं Notary/Magistrate/Oath Commissioner का मुहर होना चाहिए।

 शुल्क का मूल रसीद (नाजीर रसीद) नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए।

 जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी) की मूल प्रति, नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न होनी चाहिए अगर शुल्क में रियायत लेनी हो (अगर लागू हो तो)।

 नामांकन से कम से कम एक दिन पहले अभ्यर्थी किसी भी बैंक/पोस्ट आफिस में अपने नाम से एक खाता अवश्य खुलवा लें। अभ्यर्थी के साथ सिर्फ उनके एलेक्शन एजेंट का नाम संयुक्त खाता में हो सकता है, परिवार के अन्य सदस्य का नहीं। बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा उसका विवरण नाम निर्देशन पत्र के साथ अवश्य जमा करें।

 नाम-निर्देशन पत्र के साथ 12 फोटाग्राफ (स्टाम्प साईज फोटोग्राफ 2 से0मी0 चौड़ाई एवं 2.5 से0मी0 उंचाई के साथ) सफेद Background का तथा फोटो के पीछे अभ्यर्थी का नाम के साथ संलग्न होना चाहिए।

 अभ्यर्थी मतदाता सूची में अपना तथा प्रस्तावक का नाम, भाग संख्या एवं क्रमांक अद्यतन मतदाता सूची से अथवा आनलाईन https://electroalsearch.eci.gov.in के माध्यम से देखकर ही भरेंगे।

अभ्यर्थियों से अपराधिक मामला (Criminal Cases)

यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा शपथ पत्र प्रपत्र 26 के कालम 05 एवं 06 पर कोई अपराधिक मामला का उल्लेख है तो उन्हे अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि के अगले दिन से प्रारम्भ कर मतदान तिथि के 02 दिन पहले तक कम से कम 03 बार स्थानीय समाचार पत्रों एवं टी0वी0 चैनल पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत इसका प्रकाशन प्रपत्र C1 में करना अनिवार्य होगा। साथ ही राजनैतिक दलों को भी इसका प्रकाशन बेवसाईट, टी0वी0 चैनल एवं समाचार पत्रों में प्रपत्र C2 में पूरे राज्य में कम से कम तीन बार प्रकाशित कराना अनिवार्य होगा।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे सुनिश्चित करने के लिए 25 जोनल पदाधिकारी, 12 चेकनाका, 13 फ्लाइंग स्कावाड (एफएस), स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) 12, वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) 05, वीडियो व्यूविंग टीम (वीवीटी) 05 एवं 05 एटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही कंपोजिट कंट्रोल रूम प्रारंभ किया गया है।

 Bokaro :- Composite Control Room Contact Details :- 06542-242402, 8986660333 Toll Free
No.-18003451010 and Dial 100, District Contrect Center-06542-1950, 06542-221125

 Giridih :- Composite Control Room- 06532-228829 Mobile-9431144644 District Contrect Center-06532-1950

 Dhanbad :- SDO Office Dhanbad- 0326 2311217 District Contrect Center- 0326-1950

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा प्रचार कार्यक्रम/बैठक में जाति/धर्म एवं भाषा के आधार पर बैठक नहीं करनी है। इसको लेकर निगरानी का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसे सुनिश्चित करने को सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। अगर ऐसा होता है तो आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निम्न हैं :–

कार्यक्रम विवरणी :-

 अधिसूचना निर्गत करने की तिथि:- 29.04.2024 (सोमवार)

 नाम निर्देशन की अंतिम तिथि:- 06.05.2024 (सोमवार)

 संवीक्षा की तिथि:- 07.05.2024 (मंगलवार)

 अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि:- 09.05.2024 (गुरूवार)

 मतदान की तिथि:- 25.05.2024 (शनिवार)

 मतगणना तिथि:- 04.06.2024 (मंगलवार)

 वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी:- 06.06.2024 (गुरूवार)

निर्वाची पदाधिकारी, 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

 सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

 32-गिरिडीह – श्री श्रीकान्त य. बिस्पुते, अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह (9431978557)

 33-डुमरी – मोहम्मद शहजाद परवेज, अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी (7992455575)

 34-गोमिया – मोहम्मद मुमताज अंसारी, अपर समाहर्ता, बोकारो (9905158760)

 35-बेरमा – श्री अशोक कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) (9631101825)

 42- टुंडी – श्री संतोष गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, धनबाद (9523042771)

 43- बाघमारा – श्री राजीव रंजन, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन (डीआरडीए) धनबाद (8789249151)

मतदाताओं की संख्या :- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

मतदाता (22.01.2024 को अंतिम प्रकाशित)

32 गिरिडीहः पुरूष 148953, महिला 140012, अन्य 08, कुल 288973

33 डुमरीः पुरूष 155078, महिला 144853, अन्य 03, कुल 299934

34 गोमियाः पुरूष 155531, महिला 146174, अन्य 02, कुल 301707

35 बेरमोः पुरूष 165241, महिला 155085, अन्य 00, कुल 320326

42 टुंडीः पुरूष 157571, महिला 145741, अन्य 02, कुल 303314

43 बाघमाराः पुरूष 152672, महिला 134917, अन्य 02, कुल 287591

 कुल:- पुरूष 935046, महिला 866782, अन्य 17, कुल 1801845

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या एवं नामः-

 (22.01.2024 से अब तक जोड़े गए नये मतदाताओं की संख्या)

32 गिरिडीहः पुरूष 4672, महिला 7312, अन्य 0, कुल 11984

33 डुमरीः पुरूष 4305, महिला 6273, अन्य 00, कुल 10578

34 गोमियाः पुरूष 3753, महिला 4895, अन्य 00, कुल 8646

35 बेरमोः पुरूष 1931, महिला 3857, अन्य 00, कुल 5788

42 टुंडीः पुरूष 3905, महिला 6105, अन्य 00, कुल 10010

43 बाघमाराः पुरूष 4383, महिला 6176, अन्य 00, कुल 10558

 कुल:- पुरूष 22949, महिला 34618, अन्य 00, कुल 57564

मतदान केंद्र एवं भवन:-

 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या एवं नाम, मतदान केन्द्र की संख्या एवं मतदान भवन की संख्या

32 गिरिडीहः मतदान केंद्र 367, मतदान भवन 253

33 डुमरीः मतदान केंद्र 373, मतदान भवन 239

34 गोमियाः मतदान केंद्र 341, मतदान भवन 207

35 बेरमोः मतदान केंद्र 355, मतदान भवन 216

42 टुंडीः मतदान केंद्र 369, मतदान भवन 247

43 बाघमाराः मतदान केंद्र 355, मतदान भवन 200

कुल:- कुल मतदान केंद्र संख्या 2160 एवं कुल मतदान भवन संख्या 1362

वज्रगृह एवं मतगणना केंद्रः-

 कृषि उत्पादन बाजार समिति (APMC) आइ.टी.आइ. मोड़, चास ।

वह समाहरणालय सभागार में आहूत संवाददाता सम्मेलन में सभी प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!