Hindi News Lok Sabha Elections 2024 Politics

नेतागण कृपया ध्यान दें ! जाति, धर्म और भाषा के आधार पर वोट मांगने पर हो जाएगी कार्रवाई


समाहरणालय स्थित सभागार में सोवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव नारायण राव ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की। बैठक में कमेटी के सदस्यगण समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए जारी दिशा – निर्देश से अवगत कराया। कहा कि आयोग द्वारा किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा प्रचार कार्यक्रम/बैठक में जाति/धर्म एवं भाषा को आधार बनाकर बैठक नहीं करनी है। इसको लेकर निगरानी का निर्देश प्राप्त हुआ है।

इसे सुनिश्चित करने को सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। अगर ऐसा होता है तो आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ नाम-निर्देशन कार्य प्रारंभ हो गया है, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 06 मई 2024 है। इस दौरान निर्धारित तिथि को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा पूर्वा. 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र निवार्ची पदाधिकारी के कार्यालय (उपायुक्त, बोकारो का कार्यालय प्रकोष्ट) में दाखिल किया जा सकता है। Public holiday N.I Act 1881 के तहत घोषित तिथि को नाम-निर्देशन दाखिल नहीं किया जा सकता है।

वहीं, नाम निर्देशन दाखिल करने के समय निर्वाची पदाधिकारी कार्या लय प्रकोष्ट के 100 मीटर परिधि में अभ्यर्थी के केवल तीन वाहनों का हीं प्रवेश अनुमान्य है। नाम निर्देशन दाखिल करने के समय निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में अभ्यर्थी सहित कुल पांच व्यक्ति को ही प्रवेश अनुमान्य है। नाम निर्देशन पत्र के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए 25,000/- रू0 एवं अनु0जाति/अनु0जन0जाति के लिए 12,500/- रू0 है।

मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो  अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों (झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल आदि) के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!