Bokaro: बोकारो के गंभीर मरीजों को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से ले जाने की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। इसकी घोषणा राज्य सरकार ने कर दी है।
बोकारो एयरपोर्ट से झारखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा 29 अप्रैल से शुरू होगी. सरकार दिल्ली, बनारस, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई के लिए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करायेगी. बताया जा रहा है कि सूचना के महज तीन घंटे में एयर एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध होगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अप्रैल को इसकी शुरुआत करेंगे. बोकारो के अलावा रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद व जमशेदपुर आदि जिलों के मरीज विमानन विभाग या संबंधित जिलों के डीसी से संपर्क करेंगे. सेवा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होगी.
राज्य सरकार के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के सेक्शन इंजीनियर, गौतम सिंह के अनुसार बोकारो के लिए एयर एम्बुलेंस रांची से आएगा. एयर एम्बुलेंस रांची एयरपोर्ट पर रहेगा और सुचना मिलने के साथ बोकारो एयरपोर्ट पहुंचकर मरीजों को ले जाया करेगी.
रांची एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस का जो किराया सरकार द्वारा घोषित किया गया है. बोकारो एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस सेवा लेने पर उस किराये से 50 हज़ार रूपये अधिक देने होंगे. सरकार एयर एम्बुलेंस सेवा दर को कम करने का प्रयास कर रही है.